-
फिलिपिन्स के तूमनदोक समुदाय का संघर्ष और उनकी आकांक्षायें
लगातार बढ़ते उत्पीड़न और आतंक का सामना करते हुए फिलीपींस का तूमनदोक जन समुदाय उन तमाम विकास परियोजनाओं का प्रतिरोध-विरोध कर है जो न केवल उनके आजीविका साधनों-संसाधनों को नष्ट कर रहा है, बल्कि समूची जीवन शैली को भी ।